जोधपुर. शहर में कोराना ने बुधवार को रिकॉर्ड तोड़ दिया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट में बुधवार को 212 नए संक्रमित बताए गए, लेकिन वास्तविकता में कुल250 नए संक्रमित आए हैं, जबकि गत मंगलवार को 59 संक्रमित प्रशासन ने कम जोड़े। इस कारण सरकारी रिकॉर्ड में बुधवार के 153 और 59 मंगलवार के संक्रमित जोडक़र सरकारी रिपोर्ट में कुल 212 नए संक्रमित बताए हैं। वहीं जोधपुर एसएन मेडिकल कॉलेज से बुधवार को कुल 192 नए संक्रमित आए हैं, जिनमें से 39 कम मरीजों को जोड़ा गया। एम्स से 13 और डीएमआरसी से 45 संक्रमित आए है। एेसे में कुल बुधवार को 250 नए संक्रमित मरीज सामने आए।
कुल ३१५४ सैंपल जांच में ६.७२ फीसदी संक्रमित पाए गए। संक्रमितों में मेल १६१ और फिमेल ५१ हैं। शास्त्री नगर निवासी बसंती ( ६१) और बिलाड़ा निवासी महिराम ( ४७) की कोरोना से मौत हो गई। इन्हें अन्य बीमारी भी बताई गई। आईआईटी के लैबर कैंप से ५८ नए संक्रमित मिले हैं, जिन्हें वहीं क्वॉरंटाइन कर दिया गया।
डॉक्टर्स, कलेक्ट्रेट व निगम के कर्मचारी संक्रमित
एमडीएम अस्पताल का रेजिडेंट डॉक्टर, दो स्टाफ, कलक्ट्रेट के तीन कर्मचारी और नगर निगम के दो कर्मचारी संक्रमित आए हैं।
डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज के १९८ नए पॉजिटिव बताए
डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज ने १९८ पॉजिटिव बताए हैं। जोधपुर शहर के १००, ग्रामीण के ९२ , जैसलमेर के ३, बाड़मेर के १ और गुजरात का एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित आया है। जबकि स्वास्थ्य प्रशासन ने डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज लैब से केवल १५३ ही नए संक्रमित आना बताया है।
सौ मरीज हुए डिस्चार्ज
डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज संबद्ध अस्पतालों ने २०, एम्स ने २ और होम आइसोलेशन से ७८ मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। कुल अब तक जोधपुर में ३६५८ मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।
कोरोना मीटर
अस्पताल- एमडीएम, एम्स जोधपुर, एमजीएच, बोरानाडा कोविड सेंटर
कुल पॉजिटिव भर्ती-१४४९
पॉजिटिव से नेगेटिव-३६५९
डिस्चार्ज-३६५८
कुल मौतें-८७
(३ और मौतें भी हैं, लेकिन प्रशासन ने उन्हें अधिकृत रूप से कोरोना से मौत होना नहीं माना है।)
Source: Jodhpur