Posted on

जोधपुर. कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या के म²ेनजर जोधपुर में अब जिला प्रशासन नई रणनीति पर काम करेगा। इसके तहत जहां संक्रमितों व संक्रमण फैला सकने वाले सुपर स्प्रेडर्स को चिह्नित कर पैनी नजर रखी जाएगी। कटेंनमेंट की नए सिरे से समीक्षा होगी। लॉकडाउन जैसी सख्ती भी कई इलाकों में नजर आएगी। प्रशासन का खास फोकस मृत्यु दर को थामने पर रहेगा। इसके लिए चिकित्सा ढांचे को नए सिरे से सुदृढ़ किया जाएगा।

जिला प्रभारी सचिव नवीन महाजन ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में लगभग 10 घंटे तक अलग अलग अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक में कोरोना पर अंकुश की नई रणनीति पर विचार विमर्श के साथ जिम्मेदारियां बांटी। सभी बैठकों में कोरोना की चपेट में आए जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह भी मौजूद रहे।

महाजन ने ‘राजस्थान पत्रिका’ से विशेष बातचीत में कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की निरंतर निगरानी की जाएगी। मरीजों को ऑक्सीमीटर प्रशासन की ओर से उपलब्ध करवाए जाएंगे। संक्रमित के किसी परिजन की गार्जियन के रूप में सेवाएं ली जाएगी, जो नियमित अंतराल पर संबंधित इंसीडेंट कमांडर को स्वास्थ्य की रिपोर्ट करेगा। इसके लिए शहर के नौ जोन के अलग अलग वाट्सएप ग्रुप आदि बनाए जाएंगे। साथ ही ऐसे मरीजों को त्वरित सहायता पहुंचाने के लिए डेडीकेटेड कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है। यह तीन शिफ्ट में चौबीस घंटे काम करेगा। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी इसमें मौजूद रहेंगे।

मौतों का होगा विश्लेषण
कोरोना से होने वाली मौतों का विश्लेषण किया जाएगा ताकि मृत्यु दर को और कम किया जा सके। साथ ही चिकित्सा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करते हुए ट्रोमा व इमरजेंसी में भी वरिष्ष्ठ चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी, ताकि संक्रमितों को समुचित इलाज मिले और कोई इलाज के अभाव में दम न तोड़े। मेडिकल कॉलेज के तीनों अस्पतालों और एम्स में कोरोना मरीजों के उपचार की निरंतर मॉनिटरिंग की जाएगी।

उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई
महाजन ने कहा कि अनलॉक के दौरान कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले लोगों व व्यावसायिक संस्थानों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कुछ अवधि के लिए ऐसे प्रतिष्ठान सीज करने और मास्क न लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना न करने वालों के खिलाफ एपेडैमिक एक्ट के तहत जुर्माना लगाने के साथ मुकदमे भी दर्ज किए जाएंगे।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *