Posted on

बाड़मेर. जिले में कारोनावायरस संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के कारण बाड़मेर प्रदेश के सबसे अधिक पॉजिटिव वाले टॉप टेन की सूची में शुमार हो गया है। जिले में 600 के बाद संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा और बाड़मेर कई जिलों से आगे निकलकर टॉप टेन संक्रमित जिलों की सूची में पहुंच गया। बाड़मेर शहर में संक्रमण बहुत तेजी से फैला है। गांवों में काफी हद तक नियंत्रण है। लेकिन बाड़मेर के साथ बालोतरा शहर में संक्रमण का फैलाव चिंताजनक स्थिति में पहुंच रहा है। यहां रोजाना शहर की तंग गलियों में वायरस घुस चुका है। जहां से अब लगातार संक्रमित सामने आ रहे हैं।
बाड़मेर में ऐसे बढ़ा संक्रमण
कोरोना महामारी जब अन्य जिलों में बढ़ रही थी, उस समय बाड़मेर सुरक्षित माना जा रहा था। लेकिन जब प्रवासियों के आने का सिलसिला शुरू हुआ और संक्रमण की शुरूआत हो गई। गांव के साथ शहर में प्रवासियों के साथ संक्रमण भी पहुंच गया और अब यह फैलकर गली-कूचों तक फैल गया है। कितनोरिया में आठ अप्रेल को पहला केस आया और 100वां पॉजिटिव 2 जून को मिला। केवल 52 दिनों में आंकड़ा 1100 को पार कर गया।
जैसलमेर जिला से सीख सकते हैं कैसे किया नियंत्रण
बाड़मेर का पड़ौसी जिले के पोकरण में संक्रमण का विस्फोट हुआ था। हॉट स्पाट बनने के बाद वहां पर नियंत्रण कर लिया गया। जिले में 24 जुलाई सुबह तक केवल 159 केस ही रिपोर्ट हुए थे। जबकि वहां पर भी 24778 नमूने की जांच हुई है। वहीं बाड़मेर में अब तक करीब 31 हजार सैम्पलिंग की रिपोर्ट आ चुकी है। जिसमें आंकड़ा 1100 को पार कर चुका है।
-कैसे बढ़ता गया बाड़मेर में संक्रमण
-8 अप्रेल को मिला था पहला पॉजिटिव
-8 मई तक 4 पॉजिटिव
-8 जून को आंकड़ा 107 पर
-8 जुलाई आंकड़ा 566 पहुंचा
10 जुलाई आंकड़ा 642
17 जुलाई 816
20 जुलाई 996
24 जुलाई…1132
प्रदेश के टॉप टेन संक्रमित जिले
जोधपुर 5556
जयपुर 4710
अलवर 2451
भरतपुर 2302
पाली 2295
बीकानेर 1669
अजमेर 1414
नागौर 1230
कोटा 1183
बाड़मेर 1132

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *