जोधपुर.
महामंदिर थानान्तर्गत बीजेएस कॉलोनी के पास नट बस्ती में गैस सिलेण्डर की सप्लाई के दौरान मोपेड सवार युवक व युवती ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार डिलीवरी बॉय को गिराया और मोटरसाइकिल व उसकी जेब से पन्द्रह हजार रुपए लूटकर भाग गए। गैस एजेंसी संचालक ने पुराने डिलीवरी बॉय पर अंदेशा जताते हुए मामला दर्ज कराया।
पुलिस के अनुसार मूलत: पीपाड़ शहर में कागल हाल सारण नगर निवासी रामनारायण पुत्र कानाराम जाट की दिव्यांशी भारत गैस एजेंसी है। गत बुधवार को डिलीवरी बॉय एजेंसी की मोटरसाइकिल लेकर बीजेएस नट बस्ती में सिलेण्डर की सप्लाई करने गया। तब मोपेड पर युवक-युवती पीछा करते हुए आए और मोटरसाइकिल को टक्कर मार डिलीवरी बॉय को नीचे गिरा दिया। इसका फायदा उठाकर उन्होंने मोटरसाइकिल छीन ली। साथ ही डिलीवरी बॉय की जेब से पन्द्रह हजार रुपए भी लूट लिए। युवती मोटरसाइकिल व युवक मोपेड लेकर भाग गए। डिलीवरी बॉय ने संचालक को सूचना दी। फिर वे महामंदिर थाने पहुंचे और लूट का मामला दर्ज कराया।
Source: Jodhpur