Posted on

जोधपुर/गुडामालानी. कस्बे में शनिवार को दोपहर में साइड की लेकर हुई कहासुनी व पुराने विवाद को लेकर देर शाम क्षेत्र के सिन्धासवा गांव के पास दो पक्षों में लाठियों से हुई मारपीट की घटना में चार जने गंभीर घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए रेफर किया गया। मारपीट की घटना में दोनों पक्षों में हवाई फायरिंग भी हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के बाद पुलिस ने रात को एक आरोपी को गिरफ्तार कर कस्ट्डी में लिया गया।

पुलिस के अनुसार गुडामालानी कस्बे में पुराने विवाद को लेकर व शनिवार दोपहर को चौराहे के पास वाहन की साइड लेने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी व मारपीट हो गई। मारपीट से विवाद काफी बढ़ गया। शनिवार देर शाम क्षेत्र के सिन्धासवा चौहान गांव के पास वाहनों में सवार दो पक्ष फिर भिड़ गए। लाठियों से हुई मारपीट में वासुराम (27) पुत्र सोनाराम व राजुराम पुत्र सोनाराम बिश्नोई निवासी बागली (झाब), प्रकाश पुत्र रघुनाथ बिश्नोई निवासी शिव मंदिर, गुड़ामालानी, मांगीलाल (30) पुत्र विरधाराम निवासी बारूड़ी गंभीर घायल हो गए।

सूचना मिलने पर गुड़ामालानी पुलिस मौके पर पहुंची एवं गंभीर घायलों को गुड़ामालानी चिकित्सालय लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को उपचार के लिए सांचौर रेफर किया गया। घटना के बाद पुलिस ने रात एक आरोपी प्रकाश विश्नोई को गिरफ्तार किया। घटना के बाद पुलिस उप अधीक्षक देवाराम चौधरी ने भी अस्पताल पहुंच मामले की जानकारी ली। समाचार लिखे जाने तक पुलिस थाने में दोनों पक्षों की ओर से परस्पर मामले दर्ज हुए।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *