Posted on

जोधपुर. सूर्यनगरी में कोरोना का कहर जारी है। अब सैन्य क्षेत्र में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। रविवार रिपोर्ट में सात सैन्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सरकारी रिपोर्ट में रविवार को २३९ नए संक्रमित बताए गए, लेकिन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने गत शनिवार को ७६ कम मरीजों को जोड़ा , इस कारण अब १६३ के साथ ७६ जोडक़र २३९ मरीज बताए गए हैं। कोरोना से ३ की मौत हो गई। जोधपुर में संक्रमितों की संख्या ६०६६ पर पहुंच गई हैं और अब तक ९२ की मौत हो चुकी हैं।
गत शनिवार-रविवार के शेष मिलाकर कुल २८६० सैंपल लिए गए, जिनमें से ८.३५ फीसदी संक्रमित सामने आए। इसमें फिमेल ६५ और मेल १७४ संक्रमित हैं।

दूल्हे के पिता व दुर्घटनाग्रस्त युवक समेत जोधपुर में 3 की कोरोना से मौत
मदेरणा कॉलोनी क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व एक शादी हुई थी, जिसमें बारात मंडोर गई थी। शादी में शरीक दो दर्जन से अधिक लोग संक्रमित आए। इसमें दुल्हन भी संक्रमित हुई। वहीं दूल्हे के पिता मदेरणा कॉलोनी सुनारों का बास निवासी हेमंत कुमार ( ५२) की कोरोना से मौत हो गई। इन्हें हाइपोक्सेमिया, कार्डियोपल्मोनरी अरेस्ट भी कोरोना बीमारी के साथ बताया गया। जालिली फौजदार निवासी कुलदीप ( १९) की भी कोरोना से मौत हो गई। हालांकि कुलदीप रोड दुर्घटना में घायल हुआ था, मरणोपरांत जांच में संक्रमित पाया गया। उम्मेद चौक ब्राह्मणों की गली निवासी गंगाणी हाउस मधु ( ६५) की भी कोरोना से मौत हो गई।

7 सैन्य कर्मी, 5 आईटीबीपी जवान भी संक्रमित
जोधपुर के सैन्य क्षेत्र में भी रविवार को सात जने संक्रमित पाए गए। इन सभी सैन्य कर्मी यात्रा करके लौटे है। जोधपुर मिलिट्री स्टेशन में एक भी सैन्य कर्मी पॉजिटिव नहीं है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के भी पांच जवानों के संक्रमित पाए जाने की खबर है। दो जिला परिषद्, ३ एमडीएम के रेजिडेंट डॉक्टर्स, दो-दो एमडीएम-एमजीएच स्टाफ, एम्स का एक स्टाफ संक्रमित है।

इन क्षेत्रों से निकले संक्रमित
जालोरी गेट, शास्त्रीनगर, गागाड़ी, पीलवा, कलाल कॉलोनी क्षेत्र, मंडोर क्षेत्र, महामंदिर क्षेत्र, उम्मेद चौक, पीपाड़ क्षेत्र, प्रतापनगर क्षेत्र, पाल रोड क्षेत्र, चौहाबो क्षेत्र, रातानाडा क्षेत्र, उम्मेद हेरिटेज, बासनी क्षेत्र, सूरसागर क्षेत्र, कृष्णा नगर व पाली रोड क्षेत्र, पावटा क्षेत्र, बिदासनी गांव, शिव बाड़ी मोती चौक, गोविंद पुरा बावड़ी, जेडीए सर्किल, शांति प्रिय नगर, मदेरणा कॉलोनी, बालसमंदर, रामपुरा काटियान, केबीएचबी क्षेत्र, मैन रोड सोजत रोड पाली, करणी नगर नांदड़ी, कोसाणा हाउस पृथ्वीपुरा, शक्ति कॉलोनी, पीपाड़ सिटी, वीपीओ-रतनगढ़ गुमानसिंह पुरा, जूनी बागर अंबेडकर कॉलोनी, शेरगढ़, चौखा, भोपालगढ़, बोरूंदा, शिवपुरा लूणी, इसाइयों का कब्रिस्तान, नागतालो, राम मोहल्ला, शास्त्रीनगर, बोम्बे मोटर्स, गुलाब नगर खेमे का कुआ के पास, मांगलिया, बलदेव नगर, कमला नेहरू नगर, मंडलनाथ, जालोरियों का बास राम चौक, कृषि मंडी, रूपनगर डिगाड़ी, सैकंड पोलो पावटा, वद्र्धमान नगर, ज्वाला विहार, आचार्यों का मोहल्ला, गंगाणी हवेली, आसोप की पोल, हैवी इंडस्ट्रीयल एरिया, जयनारायण व्यास कॉलोनी, राखी हाउस, रामेश्वर नगर, सोजती गेट व बनाड़ सहित क्षेत्र।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *