बाड़मेर। स्वाधीनता दिवस समारोह जिले में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सोशल डिस्टेंस के साथ पूरे उल्लास के साथ मनाया जाएगा। शुक्रवार को तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में जिला कलक्टर ने कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन की पूर्णत: पालना के निर्देश दिए।
कलक्टर विश्राम मीणा ने कहा कि आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम के अलावा सभी ब्लॉक मुख्यालय तथा पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंस की पालना की जाए। उन्होंने कहा कि 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों तथा 65 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जाए।
कार्यक्रम में शामिल तो मास्क अनिवार्य
कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी आगंतुकों के लिए मास्क लगवाना अनिवार्य हो। कार्यक्रम स्थलों पर थर्मल स्कैनिंग तथा हैंड सेनेटाइजर की व्यवस्था की जाए। समारोह में कोरोना वारियर्स तथा कोरोना विजेताओं को आमंत्रित किया जाए। सांस्कृतिक कार्यक्रम की थीम कोरोना पर रखी जाए।
Source: Barmer News