– वर्चुअल समारोह में पीएम के प्रधान सचिव देंगे व्याख्यान
जोधपुर. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) जोधपुर का स्थापना दिवस रविवार को वर्चुअल यानी ऑनलाइन मनाया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह करेंगे। प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ पीके मिश्रा स्थापना दिवस पर ‘शिक्षा को आकार देने में प्रौद्योगिकी की भूमिका: भविष्य का एक खाखा’ विषय पर व्याख्यान देंगे।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय में उच्च शिक्षा विभाग के सचिव अमित खरे मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में आइआइटी जोधपुर की बोर्ड ऑफ गवर्नेंस के अध्यक्ष डॉ आर चिदम्बरम भी रहेंगे। स्थापना दिवस समारोह में संस्थान के शिक्षक, कर्मचारी, छात्रों के अलावा देश के प्रमुख शैक्षणिक व अनुसंधान संस्थानों, सरकारी एजेंसियों और उद्योगों के 500 प्रख्यात व्यक्ति ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से शामिल होंगे। इस आयोजन को सार्वजनिक रूप से संस्थान की वेब साइट, फेसबुक व यू-ट्यूब पर लाइव देख सकेंगे।
आइआइटी जोधपुर की स्थापना वर्ष 2008 में हुई थी।
Source: Jodhpur