सिगरेट, जर्दा व गुटखे के पैकेट चोरी, युवक गिरफ्तार
– किराणा दुकान के ताले टूटे
जोधपुर.
मसूरिया में नट बस्ती के बाहर स्थित किराणा दुकान के शुक्रवार मध्यरात्रि ताले तोड़कर चोर ने सिगरेट, जर्दा व गुटखे के कई पैकेट चुरा लिए। देवनगर थाना पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी सोमकरण के अनुसार मसूरिया निवासी दिनेश पुत्र दामोदरलाल धूत की घर में माहेश्वरी किराणा स्टोर नामक दुकान है। इस दुकान के शुक्रवार मध्यरात्रि ताले तोड़कर चोर ने सिगरेट के ६० पैकेट, जर्दे के तीन पैकेट, गुटखा व जर्दे के २४ पैकेट और पान मसाला के २६ पाउच व कुछ रुपए चुरा लिए। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश शुरू की। नट बस्ती के संदिग्ध युवकों से पड़ताल की गई। बस्ती में गांधी मूर्ति के पास गली -२ निवासी अविनाश (२२) पुत्र रमेश नट को गिरफ्तार किया। उससे चोरी का सामान बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Source: Jodhpur