जोधपुर.
प्रतापनगर थानान्तर्गत आखलिया विकास योजना में जगदम्बा माता मंदिर के सामने डेयरी की एक दुकान का शटर मोडऩे के बाद कुछ ईंटें लगाकर चोरों ने हजारों रुपए का सामान व गल्ले से तीस हजार रुपए चुरा लिए। वारदात के तीन दिन बाद प्रतापनगर थाने में चोरी का मामला दर्ज किया गया।
पुलिस के अनुसार जालोरी गेट के अंदर महालक्ष्मी स्कूल के पास निवासी प्रवीण भाटी पुत्र श्यामलाल घांची की आखलिया विकास योजना में जगदम्बा माता मंदिर के सामने नाकोड़ा डेयरी नामक दुकान है। गत २८ जुलाई की मध्यरात्रि चोर दुकान का शटर मोड़कर अंदर घुसे। चोरों ने बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की दिशा घूमा दी। अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर चुरा लिए। वहीं, दुकान में रखे कीमती बीड़ी, सिगरेट, गुटखों के साथ ही महंगी चॉकलेट के पैकेट आदि चुरा लिए। गल्ले में रखे तीस हजार रुपए भी चोर चुरा ले गए।
२९ जुलाई की सुबह मकान मालिक ने शटर मुड़ा देख दुकानदार को सूचना दी। प्रवीण मौके पर पहुंचा तो ताले सही सलामत थे, लेकिन शटर मुड़ा हुआ था। चोरों ने शटर मोड़कर तीन-चार ईंटें लगा दी और फिर अंदर घुसकर वारदात को अंजाम दिया। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों में तीन-चार युवक चोरी का सामान ले जाते नजर आए हैं।
Source: Jodhpur