Posted on

जोधपुर.
महामंदिर थाना पुलिस ने राजीव नगर सेक्टर-सी स्थित ड्राई फ्रूट व्यवसायी के मकान में लाखों रुपए और आभूषण चोरी का खुलासा कर मंगलवार को एक युवक को गिरफ्तार किया। उसके एक साथी को पकडऩे के लिए पुलिस गुजरात भेजी गई है। दोनों पीपाड़ के हिस्ट्रीशीटर हैं।

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) धर्मेन्द्रसिंह यादव के अनुसार २६ जुलाई की रात राजीव नगर सेक्टर-सी निवासी नंदकिशोर माहेश्वरी के मकान से १५-१६ लाख रुपए, ५०-६० तोला सोना व डेढ़ किलो चांदी के जेवर चोरी हो गए थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश शुरू की गई। इसके आधार पर बाइक सवार दो युवक संदिग्ध नजर आए। पुराने नकबजनों व बदमाशों से जांच के बाद इनकी पहचान पीपाड़ शहर थानान्तर्गत कोसाणा निवासी बाबूलाल पुत्र धोंकलराम माली व साथीन निवासी श्यामलाल पुत्र भागीरथ जाट के रूप में हुई।
इसी बीच कांस्टेबल गोपाल कृष्ण को आरोपी श्यामलाल के मसूरिया स्थित ससुराल जाने की सूचना मिली। कांस्टेबल मसूरिया में संभावित जगह पहुंचा। फिर मसूरिया चौकी से कांस्टेबल मोजूराम व मोतीराम को साथ लेकर तलाश शुरू की। मसूरिया में न्यू कोहिनूर के पीछे संभावित ठिकानों पर दबिश देकर साथीन निवासी श्यामलाल पुत्र भागीरथ जाट को पकड़ लिया गया। एसआई हरीश सोलंकी मौके पर पहुंचे और उसे थाने लेकर आए। पूछताछ में वारदात स्वीकारने पर श्याम को गिरफ्तार कर लिया गया। उससे चोरी के रुपए व आभूषण बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

एक साथी गुजरात भागा, तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि वारदात में श्याम के साथ बाबूलाल माली भी शामिल था। उसके चोरी के बाद गुजरात भागने की सूचना है। उसकी तलाश में निरीक्षक हरीश सोलंकी के नेतृत्व में पुलिस गुजरात भेजी गई है। फिलहाल उसका सुराग नहीं लग सका है।

६-७ किमी तक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से सुराग
थानाधिकारी सुमेरदान का कहना है कि चोरी के बाद आस-पास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। चोरों के निकलने वाले स्थानों पर जांच की गई। अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर के साथ ही निजी सीसीटीवी कैमरों से सरदारपुरा ५वीं रोड तक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक करने पर बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों का पता लगा। फुटेज से दोनों की पहचान की गई। दोनों आरोपी पीपाड़ थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *