जोधपुर.
जिले की भोजासर थाना पुलिस ने आऊ कस्बे की इलेक्ट्रोनिक दुकान में गल्ले से रुपए चोरी करने के मामले में बुधवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने एक मंदिर व दुकान से भी रुपए चुराना कबूल किया।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल बारहठ के अनुसार गत २४ जुलाई की शाम आऊ कस्बे की एक इलेक्ट्रोनिक दुकान के गल्ले से रुपए चोरी हो गए थे। इसको लेकर आऊ व्यापार मण्डल के व्यापारियों ने रोष व्यक्त कर कार्रवाई के लिए ज्ञापन भी दिया था।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तलाश शुरू की। संदिग्धों से पड़ताल के बाद खींवसर (नागौर)थानान्तर्गत पांचला सिद्धा निवासी रामपाल पुत्र जगमालराम बिश्नोई व भोजासर थानान्तर्गत जैसला गांव निवासी सुनील पुत्र मनोहरलाल बिश्नोई को गिरफ्तार किया।
आरोपी रामपाल दुकानों के गल्लों व मंदिरों के दान पात्र से रुपए चुराने का शातिर बदमाश है। वह नागौर के खींवसर थाने का चालानशुदा नकबजन है। पूछताछ में उसने अपने साथी के साथ मिलकर भोजासर थानान्तर्गत रणीसर गांव स्थित पुल्होजी मंदिर में दान पात्र तोड़कर रुपए चोरी करना कबूल किया। इसके अलावा वह खींवसर थानान्तर्गत बिरलोका गांव स्थित खाद बीज की दुकान के गल्ले से १.७६ लाख रुपए चोरी करने में भी वांछित है।
Source: Jodhpur