Posted on

जोधपुर.
अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर जोधपुर में पुलिस ने बुधवार को पूरी सतर्कता बरती। संवेदनशील व अति संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात रहा। कई जगह पुलिस ने पैदल मार्च भी किया।

मंदिर के शिलान्यास व भूमि पूजन को लेकर जोधपुर में पुलिस पिछले कई दिनों से सतर्कता बरते हुए है। हर थाना स्तर पर आमजन से बातचीत कर भूमि पूजन को लेकर राय व फीडबैक लेने के साथ ही शांति बनाए रखने की अपील की जा रही थी। इसी के चलते बुधवार को संवेदनशील व अति संवेदनशील क्षेत्रों में सुबह से पुलिस को अतिरिक्त जाब्ता तैनात रहा। पुलिस उपायुक्त धर्मेन्द्रसिंह यादव ने संबंधित क्षेत्र के थानों के अधिकारी व जवानों को चौकन्ना रहने व संदिग्ध गतिविधि व व्यक्ति पर नजर रखने के संबंध में ब्रीफ किया। डीसीपी व अन्य अधिकारियों ने कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पैदल मार्च भी किया।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *