Posted on

जोधपुर.

आबकारी निरोधक दल ने हनवन्त ए बीजेएस कॉलोनी की जेडएस ए स्थित मकान में दबिश देकर निम्न स्तर की शराब को ब्राण्डेड बोतलों में पैक करने वाली फैक्ट्री पकड़कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया। शराब से भरे चौदह कार्टन, दो सौ खाली बोतलें, 120 पव्वे, सैंकड़ों ढक्कन व पैकिंग मशीनें भी जब्त की। तीन तस्कर मौके से भाग निकले।
आबकारी सूत्रों के अनुसार जेडएस ए कॉलोनी स्थित मकान में नकली शराब बनाने का कारखाना संचालित होने की सूचना मिली। पुष्टि होने के बाद आबकारी थाना पूर्व के प्रभारी देवाराम व आबकारी थाना पश्चिम के प्रभारी नीतिन दवे के नेतृत्व में मकान में दबिश दी गई। तलाशी लेने पर नौ कार्टन से फॉर सेल इन हरियाणा मार्का वाली अंग्रेजी शराब की १०२ बोतलें जब्त की गईं। वहीं, पांच कार्टन से अंग्रेजी शराब की ४२ बोतलें व ४७ पव्वे भी जब्त किए गए। इन पर फॉर सेल इन राजस्थान का मार्का वाले ढक्कन व लेबल लगे थे।

इसके अलावा विभिन्न ब्राण्डों की २०० सौ खाली बोतलें, १२० खाली पव्वे, २४५ नए ढक्कन व ४९० पुराने ढक्कन, विभिन्न ब्राण्डों के १५३ कार्टन, कार्टन पैक करने में प्रयुक्त होने वाले लोहे के ५७० क्लिप, कार्टन पैकिंग की चार मशीनें और २ प्लास्टिक रोल जब्त किए गए। नकली शराब सप्लाई करने में प्रयुक्त होने वाली एक मोटरसाइकिल व मोपेड भी जब्त की गई है।
आबकारी निरोधक दल ने मौके से बांवरला निवासी पिंटूसिंह पुत्र रतनसिंह, डांवरा गांव निवासी पूनमसिंह पुत्र रिड़मल सिंह और जैतीवास निवासी नरेन्द्रसिंह पुत्र धनसिंह को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। मांगूसिंह, बलवीरसिंह व सुरेन्द्र की तलाश की जा रही है।

कबाड़ से ब्राण्डेड बोतलें खरीदकर सस्ती शराब भरते
आबकारी अधिकारियों का कहना है कि आरोपी हरियाणा से सस्ती व निम्न स्तर की अंग्रेजी शराब खरीदते हैं। कबाड़ से विभिन्न ब्राण्डेड बोतलें खरीदते हैं और उनमें सस्ती शराब भरकर ढक्कन सील कर देते हैं। फिर बाजार में बेच देते हैं।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *