Posted on

जोधपुर. सूर्यनगरी में कोरोना की बढ़ती संख्या के साथ मौतों का सिलसिला भी थमने का नाम ही नहीं ले रहा। शहर में शनिवार को १६४ नए संक्रमित आए और ४ कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। हालात ये है कि शहर से लेकर गांव तक संक्रमितों की जानें जा रही हैं। गत शुक्रवार को २५५० सैंपल लिए गए, जिसमें ६.४३ फीसदी संक्रमित मरीज सामने आए। संक्रमितों में ६१ फिमेल और १०३ मेल संक्रमित आए हैं।

कोरोना से शनिवार को ओसियां निवासी मधु कंवर ( ६५), अंधेरों की गली नाइयों का बड़ नवचौकिया निवासी रमन व्यास (५२ ), राम चौक जालोरियों का बास नागौरी गेट निवासी जसोदा ( ६२) और लूणी झंवर निवासी रूपाराम ( ३०) की मौत हो गई। रूपाराम की मरणोपरांत रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं, मृतक ने आत्महत्या की है। वहीं जोधपुर में अब तक ७९३४ कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं अैर १११ संक्रमित दम तोड़ चुके हैं।

केन्द्रीय मंत्री चौधरी कोरोना पॉजिटिव
केन्द्रीय कृषि मंत्री कैलाश चौधरी भी शनिवार को कोरोना पॉजिटिव आए। उन्होंने बुखार व सांस में तकलीफ के कारण कोरोना जांच कराई। जिनमें वे संक्रमित निकले। उसके बाद चौधरी को एम्स जोधपुर में भर्ती कराया गया।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *