Posted on

जोधपुर. शहर में कोरोना वायरस का प्रकोप कम नहीं हो रहा। सूर्यनगरी में मंगलवार की सुबह 4 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। एक साथ इनती मौतों ने प्रशासन को भी सकते डाल दिया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तमाम तरह के जागरूकता सर्वे व प्रयास विफल साबित हो रहे है। कई मरीजों की घर में ही होम आइसोलेशन में ऑक्सीजन सेचुरेशन बिगड़ रही है, जिन्हें बाद में अस्पताल लाकर भर्ती कराया जा रहा है। जोधपुर में
महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती ओलंपिक सिनेमा क्षेत्र निवासी बानो ( 70), अजय चौक निवासी प्रमिला सोनी (48 ) की मौत हो गई। जबकि प्रमिला सोनी सोमवार को ही भर्ती हुई थी, उनकी मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं सोमानी कॉलेज प्रथम पुलिया निवासी बाबू खान (50 ) की सोमवार को मौत हो गई। जिनकी दूसरे दिन मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। देवनगर कमला नेहरू नगर रोड निवासी हसीना बेगम (60 वर्ष से अधिक ) की एम्स में मौत हो गई। जोधपुर में अब तक 81 सौ से अधिक कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *