बाड़मेर. बाड़मेर जिले में मंगलवार को राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर की सुबह की रिपोर्ट में 10 पॉजिटिव मिले है। इनमें से सात एमपीटी नागाणा के है। वहीं बालोतरा में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। जिले में कोरोना से यह 14वीं मौत है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि जिले में 10 नए केस आए है। एमपीटी नागाणा 7, एएनआइ कंपनी बाड़मेर शहर, बिशाला व उंडू में 1-1 केस मिले है।
लंबे समय बाद बाड़मेर शहर में कोई नहीं
शहर में संक्रमित बढऩे के बाद लगाए गए लॉकडाउन के बाद पहली बार मंगलवार को एक भी संक्रमित नहीं मिला है। बाड़मेर शहर में छह क्षेत्रों में 13 अगस्त तक लॉकडाउन है। यह राहत की बात है कि लंबे समय बाद एक भी पॉजिटिव नहीं मिला है।
14 को किया डिस्चार्ज
बाड़मेर जिले में अब तक कुल 1456 कोरोना रोगियों के स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। मंगलवार को 14 को कोविड केयर सेंंटर्स से छुट्टी दी गई। रोगियों की दो बार रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज के साथ 14 दिन होम आइसोलेशन की हिदायत दी गई है।
बाड़मेर में अब तक कोरोना
सैम्पलिंग: 40262
डिस्चार्ज: 1456
मौतें: 14
एक्टिव केस: 352
Source: Barmer News