जोधपुर.
राजीव गांधी नगर थानान्तर्गत कायलाना झील में तैरने के लिए उतरा एक युवक बुधवार शाम पानी में डूब गया। उसे बचाने के लिए मित्र ने प्रयास किए, लेकिन वह गहरे पानी में चला गया। देर रात तक तलाश के बावजूद युवक का पता नहीं लग सका।
एएसआई जगदीश सिंह ने बताया कि बाबू लक्ष्मणसिंह कॉलोनी निवासी प्रदीप जोशी, खटीकों का बास निवासी राजू उर्फ विजय खटीक व शिवपुरा निवासी मोहित पुत्र पूरण खटीक शाम साढ़े चार बजे घूमने के लिए कायलाना गए थे। इस दौरान प्रदीप ने कपड़े उतारे और नहाने के लिए पानी में कूद गया। वह तैरते हुए काफी आगे निकल गया। तभी अचानक वह डूबने लगा। यह देख उसका मित्र राजू बचाने के लिए पानी में कूदा, लेकिन वह उसे बचा नहीं सका। उसने मदद के लिए आवाज लगाई तो आस-पास के लोग एकत्रित हुए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। दाऊलाल मालवीय, जितेन्द्र मालवीय के साथ ही नागरिक सुरक्षा दस्ते के गोताखोरों ने तलाश शुरू की। एसडीआरएफ के गोताखोर भी देर रात तक तलाश करते रहे, लेकिन युवक का पता नहीं लग पाया। आखिरकार राहत कार्य रोक दिया गया। अब संभवत: गुरुवार सुबह फिर से तलाश के प्रयास किए जाएंगे।
Source: Jodhpur