जोधपुर.
भूखण्ड के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक से ऋण लेकर किस्तें जमा न कराने के मामले में रातानाडा थाना पुलिस ने सात साल बाद एक और आरोपी को गिरफ्तार किया। इस मामले में छह आरोपी पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं।
थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि प्रकरण में सरदारपुरा ई रोड पर समाज के एक छात्रावास के पीछे निवासी पुरुषोत्तम पुत्र मोहनलाल माहेश्वरी को गिरफ्तार किया गया है। उसकी लम्बे समय से तलाश की जा रही थी। उसके पुराने गांव ओसियां व अन्य जगहों पर दबिश दी गई थी, लेकिन वह नहीं मिला। इस बीच, चिल्ड्रन पार्क के पास छुपे होने की सूचना पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट में पेश करने पर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए। इस मामले में दो और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
एसआई दौलाराम का कहना है कि वर्ष २०१० में अजीत कॉलोनी स्थित ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स से पांच लोगों ने भूखण्डों के दस्तावेज गिरवी रखकर दस-दस लाख रुपए के ऋण लिए थे। पांच अन्य व्यक्तियों ने गारंटी दी थी। ऋण लेने के बाद आरोपियों ने किस्तें जमा नहीं कराई। गिरवी रखे दस्तावेजों की जांच करने पर न तो कोई भूखण्ड मिले और न ही कोई कॉलोनी।
Source: Jodhpur