बाड़मेर. बाड़मेर-बालोतरा में लॉकडाउन भी कोरोना को रोक नहीं पाया है। शनिवार को मरीजों की संख्या भी बेतहाशा बढ़ी, इस दिन 60 संक्रमित मिले। वहीं दो लोागें की जान चली गई वहीं एक की रविवार को मौत गई। दो दिनों में बाड़मेर जिले में तीन की कोरोना ने जान ले ली। जिले में शनिवार को कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1975 हो गई। एक साथ शनिवार को 60 संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया। मरीजो को रखने के लिए अब कोविड सेंटर भी कम पडऩे लगे हैं। बाड़मेर शहर में कुल 39 नए मरीज मिले। वहीं अन्य जिले के ग्रामीण व बालोतरा क्षेत्र के है।
बालोतरा क्षेत्र में तीन की मौत
कोरोना से बालोतरा क्षेत्र में मौतों का अंाकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। दो दिनों में तीन मौतें बालोतरा क्षेत्र में हुई है। एक की मौत रविवार को तथा इससे पहले शनिवार को दो जनों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया।
एक साथ 60 मिलने से हड़कंप
जिले में काफी समय बाद एक दिन में 60 संक्रमितों के सामने आने पर विभाग में हड़कप मच गया। वहीं एमपीटी नागाणा में शनिवार को 8 एक साथ पॉजिटिव आए है। कंपनी में पॉजिटिव आने का सिलसिला रुक नहीं रहा है।
16 अगस्त को यहां मिले पॉजिटिव
बाड़मेर में रविवार को कोरोना के कुल 14 संक्रमित मिले है। इसमें से 12 मरीज बालोतरा व बाड़मेर के रॉय कॉलोनी से एक तथा एक पॉजिटिव गिराब से मिला है।
बालोतरा के बाद अब पचपदरा थाने में घुसा कोरोना
बालोतरा में तीन दिन पहले थानेदार सहित 11 पॉजिटिव आए थे। रविवार को पचपदरा थाने में कार्मिक पॉजिटिव मिला है। पुलिसकर्मियों में भी पॉजिटिव के मामले बढ़ते जा रहे हैं।
कोरोना ले चुका है 19 की जान
जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1989 पर पहुंच गई है। वहीं मौतों का आंकड़ा बढ़कर 19 पर आ गया है। जिले में 14 अगस्त तक 16 जनों की मौत हो चुकी थी। पिछले दो दिनों में तीन और मौतें हो गई। पिछले सात दिनों में 7 लोग कोरोना के शिकार हो चुके हैं। कोरोना का कहर बालोतरा क्षेत्र में ज्यादा घातक रहा है।
Source: Barmer News