जोधपुर. प्रतापनगर थानान्तर्गत संजय सी कॉलोनी से तीन दिन पहले गायब होने वाले नाबालिग छात्र का शव रविवार को कायलाना झील में मिला। पुलिस को अंदेशा है कि घरवालों की डांट के बाद घर से निकलकर उसने आत्महत्या की है।
एएसआइ कांशीराम के अनुसार संजय सी कॉलोनी में गली-१ निवासी करण १६ पुत्र धन्नाराम जीनगर गत १४ अगस्त की सुबह बिना बताए घर से निकल गया था। सुबह-सुबह टीवी देखने पर घरवालों ने उसे डांटा था। इससे नाराज होकर वह बिना किसी को बताए घर से निकल गया था। काफी देर तक उसके घर न लौटने पर परिजन ने तलाश शुरू की, लेकिन वह नहीं मिला। तब शाम को घरवाले थाने पहुंचे। नाबालिग होने के कारण अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण की एफआइआर दर्ज कराई गई। इस बीच, रविवार सुबह कालाना में उसका शव मिला। गोताखोरों की मदद से उसका शव बाहर निकलवाया गया। परिजन ने उसकी शिनाख्त की। जांच के बाद पुलिस ने शव मोर्चरी भिजवा दिया। कोविड-१९ जांच के बाद पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंप दिया गया।
Source: Jodhpur