Posted on

जोधपुर. जिले के ग्रामीण और कमिश्नरेट के आस-पास के क्षेत्रों में लम्बे अर्से से सक्रिय 007 व लादेन गैंग के गुर्गे मादक पदार्थ तस्करी के साथ ही क्षेत्र में कार्यरत कम्पनियों से हथियारों के दम पर अवैध वसूली व हथियारों की तस्करी में भी लिप्त थे। भारत माला रोड प्रोजेक्ट के तहत सडक़ निर्माण करने वाली कम्पनी के मैनेजर को हथियार से डरा-धमकाकर ५० लाख रुपए मांगने के बाद बीकानेर के बज्जू से जोधपुर जिला ग्रामीण पुलिस की गिरफ्त में आए दस हजार रुपए के इनामी और गैंग सरगना व गुर्गों से यह सामने आया।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल बारहठ के अनुसार परियोजना के तहत जोधपुर में काम चल रहा है। ००७ व लादेन गैंग के गुर्गों ने गत १३ अगस्त को कम्पनी के लाखेटा कैम्प में मैनेजर को हथियारों से डरा-धमकाकर पचास लाख रुपए मांगे थे। इस संबंध में मतोड़ा व ओसियां थानों में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए थे। साथ ही लगातार धमकियां दे रहे थे।

तकनीकी कौशल व गुर्गों के डाटाबेस के आधार पर जांच शुरू की गई। बदमाशों के बीकानेर जिले के बज्जू में छुपे होने की सूचना पर एएसपी (फलोदी) दीपक कुमार शर्मा व उपाधीक्षक पारस सोनी के नेतृत्व में निरीक्षक राजीव भादू, मतोड़ा थानाधिकारी नेमाराम इनाणिया, बाप थानाधिकारी हरिसिंह, लोहावट थानाधिकारी इमरान खान व ओसियां थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने जाब्ते के साथ दबिश दी, जहां से लोहावट थानान्तर्गत जम्भेश्वर नगर निवासी राजू उर्फ राजिश मांजू पुत्र रावलराम बिश्नोई, मनीष सेखाणी पुत्र बुद्धाराम बिश्नोई, हंसोदश निवासी पप्पूराम उर्फ बबलू पुत्र भींयाराम बिश्नोई और ओसियां में सिरमंडी निवासी हनुमान उर्फ लादेन पुत्र केशूराम बिश्नोई को दबोचा। इनसे तीन हथियार, कई जिंदा कारतूस, दो तलवारें, मादक पदार्थ से अर्जित सात लाख रुपए व एक कार जब्त की गईं। राजू मांजू व बबलू को लोहावट और मनीष सेखाणी व हनुमान उर्फ लादेन को मतोड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया।

उधर, ओसियां थाना पुलिस ने सिरमंडी में रावतबेरा निवासी जीवणराम पुत्र केसूराम बिश्नोई व भीकमकोर में केरलानाडा निवासी ओमप्रकाश पुत्र चेनाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया।

कार्रवाई में विशेष टीम के श्रवणराम भंवरिया, देवाराम बिश्नोई, झूमरराम, मदन मीणा, कमाण्डो मोहनराम, भवानी व गोपाल शामिल थे।
दस हजार के इनामी बदमाश से ७ लाख रुपए जब्त

आरोपियों में शामिल राजू मांजू पर पुलिस महानिरीक्षक रेंज जोधपुर ने दस हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। वह डेढ़ साल से फरार था। उसके पास सात लाख रुपए मिले। जो मादक पदार्थ की तस्करी से अर्जित किए गए थे। इन गुर्गों को पकडऩे में जिला विशेष टीम के साइबर विशेषज्ञ देवाराम ने डाटा बेस तैयार कर बज्जू में छुपे होने का पता लगाया था।

बदमाशों का अपराधिक रिकॉर्ड :-
राजू मांजू उर्फ राजिया
जोधपुर रेंज के टॉप दस बदमाशों में शामिल। दस हजार रुपए का इनाम। डेढ़ साल से फरार व मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त। उसे वर्ष २०१८ में कर्नाटक के हुबली से गिरफ्तार किया गया था, लेकिन पुलिस की लापरवाही से जमानत पर छूट गया था। उसके खिलाफ २४ एफआइआर दर्ज है। वह पुलिस स्टेशन लोहावट के ४, भोजसर के ३, ओसियां और मतोड़ा के एक-एक मामलों में वांछित है। भोजसर थाने में दर्ज सुरेश उर्फ चिकना की हत्या में भी वांछित है।

हनुमान उर्फ लादेन
जयपुर में बैंक डकैती में गिरफ्तार होने के बाद जमानत पर छूट गया था। उसके खिलाफ पुलिस स्टेशन ओसियां, लोहावट, उदयमंदिर, सूरसागर व जयपुर के अशोक नगर थाने में बैंक डकैती, लूट, अपहरण, अवैध हथियार के नौ मामले दर्ज हैं।

मनीष सेखाणी
007 गैंग के मुख्य गुर्गे मनीष सेखाणी के खिलाफ २० मामले दर्ज हैं। गत मई में वह जमानत पर छूटा था, लेकिन फिर से अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया था।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *