Posted on

बाड़मेर. बाड़मेर-जैसलमेर सांसद एवं केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी की मंगलवार को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। वे गत 8 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव मिले थे। केंद्रीय मंत्री ने मंगलवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, ‘आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूंगा।
चौधरी ने कहा, ‘कोरोना संक्रमण से लडऩे में मेरी मदद करने वाले और मेरा उपचार करने वाले एम्स जोधपुर के सभी डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ का भी आभार व्यक्त करता हूं।Ó इससे पहले 8 अगस्त को केंद्रीय मंत्री ने खुद जानकारी देते हुए बताया था कि वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद जोधपुर एम्स में भर्ती कराया गया था।
पॉजिटिव आने से पहले रहे थे दौरे पर
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री के पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए बालोतरा क्षेत्र के करीब 200 लोगों ने जांच करवाई थी। मंत्री इससे पहले जैसलमेर के दौरे पर भी रहे थे। वहां पर संपर्क वाले लोगों से उन्होंने खुद जांच करवाने का आग्रह भी किया था।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *