जोधपुर.
कमला नेहरू नगर में पुलिस स्टेशन प्रतापनगर के पास स्थित ईएसआइ अस्पताल में चालानी गार्ड को धक्का देकर भागने वाला चोरी के आरोपी को नागौर में पकड़ लिया गया। कोविड-१९ जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उसे मंगलवार को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया।
एएसआइ सोहनलाल के अनुसार गत सात अगस्त को ईएसआइ अस्पताल से फरार होने वाले खींवसर थानान्तर्गत पांचला सिद्धा निवासी रामपाल पुत्र जगमालराम बिश्नोई लघुशंका करने के दौरान पुलिस कांस्टेबल को धक्का देकर भाग गया था। जिसे भोजासर थाने के एएसआइ गोविंदसिंह व हेड कांस्टेबल निंबाराम ने नागौर से पकड़ लिया। जिसे बाद में प्रतापनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी की एक बार और कोविड-१९ जांच कराई गई। रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया।
बस स्टैण्ड से बस में खींवसर, फिर ट्रक में भागा
भोजासर थाना पुलिस ने आऊ स्थित दुकान में चोरी के मामले में गत दिनों रामपाल बिश्नोई व जैसला निवासी सुनील को गिरफ्तार किया था। न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश के बाद कोविड-१९ की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने तक उसे ६ अगस्त को कमला नेहरू नगर स्थित ईएसआइ अस्पताल के बंदी वार्ड में रखा गया था। सात अगस्त की सुबह रामपाल कांस्टेबल को धक्का देकर भाग गया था। वह भदवासिया बस स्टैण्ड पहुंचकर बस से खींवसर पहुंचा था, जहां से ट्रक में कोलायत चला गया था। वहां से ट्रक में ही गुजरात भागा था, जहां से वह गत दिनों नागौर लौटा था।
Source: Jodhpur