Posted on

जोधपुर. जोधपुर में कोरोना की गति काबू से बाहर है। जिले में गत 18 दिन में 2684 मरीज संक्रमित हो गए और 31 की मौत हो गई। वहीं मंगलवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट में 173 नए संक्रमित मिले और 4 की मौत हो गई। बढ़ती संख्या के साथ मरने वालों की तादाद भी गति पकड़े हुए हैं। जोधपुर में शहर से लेकर गांवों तक कोरोना फैल गया हैं। प्रशासन के तमाम तरह के प्रयास विफल साबित हो रहे हैं। मंगलवार को 117 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इनमें अस्पतालों से 15 और होम आइसोलेशन से 102 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज व अन्य निजी लैब ने 70, एम्स ने 9 और 94 संक्रमित डीएमआरसी ने बताए। 2459 सैंपल की जांच में 7.03 प्रतिशत संक्रमित निकले। 59 फिमेल और 114 मेल संक्रमित हुए हैं।

इन 5 वृद्ध संक्रमितों की हुई मौत

मस्जिद की ढाणी पोपावास घंटियाला निवासी अली खां (60 ), राखी हाउस निवासी निरंजन (67 ), कुड़ी हाउसिंग बोर्ड निवासी वासुदेव (72 ) और शास्त्री नगर निवासी कैलाश गर्ग ( 71) की मौत हो गई। इन सभी को कोरोना के अलावा प्रशासन ने अन्य बीमारियां होना बताया हैं। कोरोना से महात्मा गांधी अस्पताल में रात को एक और मौत हो गई। 24, हनवंत नगर निवासी मूलसिंह (72) की मौत हो गई। ये 14 अगस्त को भर्ती हुए थे। इन्हें भी कोरोना के अलावा अन्य बीमारियां बताई गई। जोधपुर में कोरोना से अब तक 131 मौतें हो चुकी हैं।

सैंपल रिर्पोटिंग में गड़बडिय़ां जारी

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की संक्रमितों सूची में मंगलवार को एक मेल की रिपोर्ट में उम्र शून्य दर्शाई गई। उसका पता भी जोधपुर लिखा गया। ये सैंपल डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में लिया गया है
। जबकि पते व जानकारी सही नहीं लिखने के मामले में अक्सर गड़बडिय़ां हो रही है। कई संक्रमित प्रशासन को मिल नहीं रहे हैं।

कोरोना मीटर

अस्पताल- एमडीएम, एम्स जोधपुर, एमजीएच, बोरानाडा कोविड सेंटर

कुल पॉजिटिव भर्ती-1776

पॉजिटिव से नेगेटिव-7634

डिस्चार्ज-7633

कुल मौतें-131

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *