जोधपुर. 8 रुपए में खाना मिलेगा, लेकिन इस बार पिछली सरकार की तरह वाहन नहीं है। बैठाकर खाना खिलाने की तैयारी की है। शहर में 16 रसोई पहले चरण में शुरू करने की तैयारी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसकी शुरुआत गुरुवार को करेंगे। इसके लिए 12वी रोड स्थित आश्रय स्थल में इसके कार्यक्रम का आयोजन होगा।
निगम आयुक्त रोहिताश्व तोमर ने बताया कि योजना के तहत 8 रुपए का भुगतान खाना खाने वाले की ओर से किया जाएगा। वही 12 रुपए तक का भुगतान राज्य सरकार की ओर से वहन किया जाएगा। शहर में कुल 16 स्थानों पर इंद्रा रसोई योजना का संचालन किया जाएगा। इनमें से 13 स्थानों का चयन कर लिया गया है और रसोई के इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा चुका है। इंदिरा रसोई के संचालन के लिए संस्थाओं के नाम तय कर कार्य आदेश जारी कर दिए गए हैं। इंदिरा रसोई में ढाई सौ ग्राम रोटी, 100 ग्राम दाल और 100 ग्राम सब्जी दी जाएगी। साथ ही प्रत्येक दिन का मीनू जिला समन्वय समिति की ओर से निर्धारित किया जाएगा। भोजन की क्वालिटी की आकस्मिक जांच करने के लिए फूड इंस्पेक्टर को पाबंद किया गया है।
एक बार में 300 लोगों का भोजन
इंदिरा रसोई योजना में एक बार में अधिकतम ३०० लोगों के भोजन की व्यवस्था रहेगी। मतलब शहर के १६ पॉइंट पर करीब ५ हजार लोगों को भोजन करवाया जाएगा।
इन स्थानों का चयन
सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में फस्र्ट पुलिया स्थित शेल्टर होम, कबीर नगर स्थित शेल्टर होम, दीनदयाल उपाध्याय कम्युनिटी हॉल, फिदूसर चौपड़ स्थित मजदूर चौकी, शहर विधानसभा क्षेत्र में भगत की कोठी शेल्टर होम, १२वी रोड चौराहा शेल्टर होम, सुभाष चौक शेल्टर होम, एम्स स्थित नगरनिगम एसआई ऑफिस, रेलवे स्टेशन झाड़ेजी की बगीची, सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में राइका बाग बस स्टैंड, गोकुल जी की प्याऊ शेल्टर होम, रैगर समाज हॉस्टल कम्युनिटी हॉल, अनाज मंडी में इंदिरा रसोई का संचालन किया जाएगा।
Source: Jodhpur