Posted on

जोधपुर. कर्नाटक के हुबली स्थित फार्म हाउस से पकड़े जाने के बाद जमानत पर छूटने वाला दस हजार रुपए का इनामी बदमाश राजू उर्फ राजिया मांजू ने मादक पदार्थ तस्करी का नेटवर्क खड़ा कर लिया था। वह हर चौथे-पांचवें दिन चित्तौडग़ढ़ व आस-पास के क्षेत्रों से डोडा पोस्त से भरे ट्रक मंगवाकर बड़ा सप्लायर बन बैठा था। इन्हीं तस्करी के बूते पर ही ००७ व लादेन गैंग के गुर्गे आर्थिक मदद लेकर हथियारों के दम पर जोधपुर व बीकानेर जिलों में दहशत फैलाकर अवैध वसूली करने लगे थे।

इनामी बदमाश के पास तस्करी से अर्जित ७ लाख रुपए मिले

ग्रामीण पुलिस की विशेष टीम ने गत १६ अगस्त को बीकानेर के बज्जू में दबिश देकर लोहावट थानान्तर्गत जम्भेश्वर नगर निवासी राजू उर्फ राजिया मांजू, मनीष सेखाणी, हंसादेश निवासी पप्पूराम उर्फ बबलू बिश्नोई व सिरमण्डी निवासी हनुमान उर्फ लादेन बिश्नोई को गिरफ्तार किया था। तलाशी में राजू मांजू से सात लाख रुपए जब्त किए गए थे। जो संभवत: डोडा पोस्त तस्करी से अर्जित थे।

दोनों गैंग का आर्थिक पोषक था राजू
दो साल पहले हुबली से राजू मांजू व अन्य बदमाशों को पकड़ा गया था। एनडीपीएस एक्ट मामले में जमानत मिलने पर वह छूट गया था। जबकि वह भोजासर थाने में दर्ज सुरेश उर्फ चिकना की हत्या में भी वांछित था। पुलिस ने उसे हत्या के मामले में गिरफ्तार नहीं किया था। जमानत पर छूटकर वह डोडा पोस्त से भरे ट्रक मंगवाने लग गया था। वह बीकानेर के बज्जू व आस-पास के क्षेत्रों का प्रमुख सप्लायर था। उसकी आर्थिक मदद से ही ००७ व लादेन गैंग के बदमाश हथियार रखकर लोगों को डरा-धमकाकर हफ्ता वसूली करने में सक्रिय हो गए थे।

तस्करी के दो मामलों में है वांछित
राजू मांजू व पप्पूराम मोरिया गांव में गत वर्ष फायरिंग कर शराब की दुकान को आग लगाने के मामले में लोहावट थाना पुलिस की रिमाण्ड पर है। थानाधिकारी इमरान खान ने बताया कि उसके खिलाफ २४ मामले दर्ज हैं। वह ११ मामलों में वांछित था। करवड़ व भोजासर थाने में मादक पदार्थ तस्करी में भी उसकी तलाश थी।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *