जोधपुर.
करवड़ थानान्तर्गत दईजर में हत्या की रंजिश में चार युवकों ने जमानत पर छूटकर आए युवक का अपहरण कर मारपीट की व एसयूवी चढ़ाकर दोनों पांव फ्रैक्चर कर दिए। खून से लथपथ युवक को झालामण्ड से गुड़ा बिश्नोइयान रोड पर पटककर भाग गए। राहगीर की सूचना पर कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने घायल को एम्स में भर्ती कराया।
करवड़ थानाधिकारी भारत रावत ने बताया कि ३० अगस्त २०१८ को दईजर गांव निवासी राकेश सैन की हत्या कर दी गई थी। नाबालिग होने की वजह से दईजर निवासी भरत रैगर को पुलिस ने संरक्षण में लिया था और फिर बाल सुधार गृह भेज दिया था। उन्न्ीस वर्ष का होकर गत दिनों जमानत होने पर भरत रैगर छूट गया था। हत्या को लेकर मृतक राकेश का भाई उससे रंजिश पाले हुए हैं।
इसी के चलते बुधवार रात जब भरत रैगर गांव में बैठा था, तब एसयूवी में मृतक का भाई दिनेश, उसका दोस्त सुनील व दो अन्य युवक वहां आए और भरत को अपहरण कर ले गए।
चारों ने रास्ते में भरत से मारपीट की। एसयूवी में उसे सुनसान जगह घूमाते रहे। देर रात वे उसे आंगणवा में सुनसान जगह ले गए, जहां उसे नीचे उतारा और मारपीट कर अधमरा कर दिया। उसे जमीन पर पटक दिया गया। फिर आरोपियों ने एसयूवी उसके पांव पर चढ़ा दी। जिससे दोनों पांव फ्रैक्चर हो गए। एसयूवी से कुचले जाने की वजह से पांवों से खून बहने लग गया। आरोपियों ने उसे फिर से एसयूवी में बिठाया और डांगियावास बाइपास की तरफ भगा ले गए।
रात पौने दो बजे आरोपियों ने झालामण्ड बाइपास से गुड़ा बिश्नोइयान रोड पर सुनसान जगह पर भरत रैगर को पटककर भाग गए। वहां से निकल रहे कार चालक ने पुलिस को सूचना दी। गश्त कर रहे उप निरीक्षक विश्राम मीणा, हेड कांस्टेबल श्रवणराम व रामप्रकाश मौके पर पहुंचे। गंभीर हालत में घायल को एम्स में भर्ती कराया। गश्त कर रहे सभी अधिकारी एम्स पहुंचे और घायल से जानकारी लेकर अपहरणकर्ताओं की तलाश में नाकाबंदी करवाई। पुलिस ने दईजर निवासी दिनेश सैन, उसके दोस्त सुनील व दो अन्य के खिलाफ अपहरण व जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया।
नाकाबंदी के बावजूद अपहरणकर्ता फरार
उधर, दईजर में भरत का अपहरण होने के बाद परिजन ने उसकी तलाश की। उसके बारे में कोई पता न लगने पर परिजन ने करवड़ थाने में सूचना दी। एसयूवी की तलाश में नाकाबंदी कराई गई, लेकिन अपहरणकर्ता पकड़ में नहीं आ सके।
Source: Jodhpur