Posted on

भोपालगढ़ (जोधपुर). भोपालगढ़ कस्बे से निकलकर आसोप की ओर जाने वाले स्टेट हाईवे पर हुए सडक़ हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई तथा एक जना गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतकों में दो की तो मौके पर ही एक कि इलाज के दौरान मौत हुई थी।

आसोप पुलिस के एएसआइ पुनाराम माकड़ ने बताया कि नागौर जिले के रोल, सोमना व डेह गांवों के निवासी चार युवक एक कार में सवार होकर रोजगार पर लौटने के लिए हैदराबाद जा रहे थे। इस दौरान भोपालगढ़ क्षेत्र के आसोप कस्बे से बाहर भोपालगढ़ की ओर आने वाले रास्ते पर सामने से आ रहे एक डम्पर से आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

जिससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से पिचक गया और नागौर जिले के रोल व सोमना गांव निवासी दो जनों रफीक व अल्लाउद्दीन नाम के युवकों की मौके पर ही मौत हो गई तथा उनके साथ कार में सवार दो अन्य युवक इमरान व अजीज गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें आसोप पुलिस की मदद से जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान इन घायलों में से इमरान की भी मौत हो गई है और कुल मिलाकर इस हादसे में अब तक तीन युवकों की मौत हो चुकी है।

इसके बाद आसोप पुलिस जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के लिए रवाना हो गई है। वहीं एक टीम दोनों मृतकों के शवों को भोपालगढ़ के राजकीय अस्पताल लेकर पहुंची और यहां मोर्चरी में रखवाया। जहां परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर दोनों शव परिजनों को सुपुर्द किए गए। इस दौरान भोपालगढ़ कस्बे के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और मृतकों के परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया था।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *