जोधपुर.
नागौरी गेट व महामंदिर थाना पुलिस ने बीजेएस-शिप हाउस में तेजा छात्रावास के सामने खड़ी दो कारें चुराने के मामले में चार युवकों को गिरफ्तार व एक बाल अपचारी को संरक्षण में लिया है। दोनों कारें भी बरामद की गई हैं। एक मुख्य आरोपी दोनों वारदातों में शामिल था।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) धर्मेन्द्रसिंह यादव ने बताया कि तीस जून की रात बीजेएस में घर के बाहर खड़ी कार चोरी हो गई थी। इस मामले में मेड़ती गेट के अंदर गुदियों की गली निवासी समीर (१९) पुत्र अब्दुल रशीद को गिरफ्तार व एक बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया। इनसे पूछताछ के बाद एसआइ खेताराम ने चोरी की कार बरामद की। कार चुराने में दोनों के अलावा तेजा छात्रावास के पीछे भारत कॉलोनी निवासी फिरोज खान भी शामिल था। जिसे जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया जाएगा।
आरोपी फिरोज प्लम्बर है। उसने कुछ माह पहले बीजेएस निवासी रिश्ते में चाचा के घर पाइप मरम्मत की थी। इस दौरान उसने चाचा की कार की चाबी चुरा ली थी। दूसरी चाबी होने से चाचा उसका उपयोग करने लगे थे। मौका पाकर फिरोज ने गत ३० जून को यह कार चुरा ली थी।
मित्र के लिए कार चुराई, खींचकर आंगणवा ले गए
नागौरी गेट थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि प्रकरण में शिप हाउस की भारत कॉलोनी निवासी अफराज (२५) पुत्र मोहम्मद रफीक, तेजा छात्रावास के पीछे भारत कॉलोनी निवासी फिरोज (२४) पुत्र सद्दीक खान व आनंद विला की गली निवासी सौहेल खान पुत्र मोहम्मद रफीक को गिरफ्तार किया। फिरोज से कार भी जब्त की गई। फिरोज को कार में घूमते देख दोस्त अफराज ने भी कार की इच्छा जताई थी। तब फिरोज ने अफराज व सौहेल की मदद से तेज छात्रावास के सामने खड़ी कार चुराई थी। कांच फोड़ कार धक्का देकर ले गए थे। कार के स्टार्ट न होने पर फिरोज ने बीजेएस से चोरी की कार के पीछे रस्सी से बांध आंगणवा तक ले गए, जहां बाड़े में छुपा दी थी। आरोपी फिरोज ने चाचा के घर से चुराई कार का हुलिया बदल डाला था। उसकी छत पर काला लेमिनेशन करा दिया और नम्बर प्लेट भी बदल दी थी।
Source: Jodhpur