जोधपुर.
महात्मा गांधी अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती एक कैदी शौचालय की खिड़की तोड़कर १२ फीट ऊंचाई से कूदकर भाग गया। देर शाम तक उसका सुराग नहीं लग सका।
पुलिस के अनुसार बाड़मेर में कोतवाली थानान्तर्गत रेलवे कुआं-३ निवासी चेतनराम पुत्र बगताराम चोरी करने पर पांच साल की सजा काट रहा है। उसे गत दिनों बाड़मेर से जोधपुर सेन्ट्रल जेल की आइसोलेशन जेल में स्थानान्तरित किया गया था। इस दौरान वह गत २६ अगस्त को कोरोना पॉजीटिव पाया गया। तब उसे एमजीएच के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया। वार्ड के बाहर सुरक्षा के लिए पुलिस लाइन से चालानी गार्ड तैनात थे।
इस बीच, तड़के चार बजे कांस्टेबल अनिल ने वार्ड में देखा तो चेतनराम गायब था। जांच करने पर पता लगा कि वह वार्ड के पिछले हिस्से में शौचालय की खिड़की तोड़कर बाहर निकला और फिर १२ फुट ऊंची दीवार से नीचे कूदकर फरार हुआ है। फरार होने के बाद उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई।
कांस्टेबल अनिल जाटव ने सरदारपुरा थाने में चेतनराम के खिलाफ मामला दर्ज कराया। रेलवे स्टेशन व बस स्टैण्ड के अलावा बाड़मेर में उसके मकान में तलाश की गई, लेकिन बंदी नहीं मिला।
पांच में से तीन साल सजा पूरी
पुलिस का कहना है कि आरोपी चेतनराम शातिर नकबजन है। चोरी करने पर उसे पांच साल की सजा हुई थी। वह ३ साल सजा काट चुका है। दो साल सजा की बाकी थी। उससे पहले वह फरार हो गया।
Source: Jodhpur