Posted on

जोधपुर.
जिले के मतोड़ा थानान्तर्गत हरलाया गांव के रामदेव नगर में सास की हत्या कर शव फंदे पर लटकाने की आरोपी तीन बहुओं ने रिश्तेदारों के संदेह जताने पर ही जुर्म कबूल कर लिया था। तीनों ने बात-बात पर टोका-टोकी व काम-काज में कमियां निकालने से परेशान होकर सास का गला दबाकर हत्या कर दी और शव फंदे से लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। पुलिस पूछताछ में जुर्म कबूल करने के बाद तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

थानाधिकारी नेमाराम इनाणिया के अनुसार कमलादेवी (६२) पुत्र दमाराम मेघवाल की गत २८ अगस्त की दोपहर हत्या कर बहुओं ने शव कमरे में पंखे के पाइप पर रस्सी के फंदे से लटका दिया गया। मृतका के पांच पुत्र व पुत्रवधूएं हैं। पुत्रों ने घर लौटने पर मां को फंदे पर लटका देख ओसियां के समीप भीकमकोर में हरिओम नगर ननिहाल वालों को बुलाया। उन्होंने शव देख मृत्यु पर अंदेशा जताया, लेकिन दोनों पक्षों में २९ अगस्त तक बातचीत होती रही। आखिर में मृतका की पुत्रवधू प्रेमी पत्नी पुखराज व बहन पिंटू पत्नी मिश्रीलाल व चचेरी बहन ओमा पत्नी मदनराम ने गला दबाकर हत्या करना कबूल कर लिया।
तब पुलिस को सूचना दी गई। मृतका के भतीजे प्रभूराम ने हत्या का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने तीनों बहुओं को गिरफ्तार कर मंगलवार को अजमेर जेल भिजवाया दिया।

छुटकारा पाने लगा दिया ठिकाने
मृतका के पांचों पुत्र पास-पास ही अलग-अलग रहते हैं। वृद्धा को पुत्रवधूओं के काम-काज का तरीका पसंद नहीं था। वह खाने में भी कमियां निकालती थी। सास के इस व्यवहार से बहूएं परेशान होकर छुटकारा पाना चाहती थी। इसी के चलते वृद्धा के बकरियां चराकर घर लौटने पर तीनों बहनों ने हत्या कर दी।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *