जोधपुर. जोधपुर में कोरोना खत्म ही नहीं हो रहा है। शहर में शुक्रवार को 280 नए कोरोना संक्रमित मिले और 7 मरीजों ने दम तोड़ दिया। 5 मरीजों की महात्मा गांधी अस्पताल और 2 मरीजों की एम्स जोधपुर में मौत हो गई।
महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी सुशीला (60 ) को मृत अस्पताल लाया गया। जहां वे जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव निकली। शोभावतों की ढाणी पाल लिंक रोड निवासी राधा देवी ( 84), माता का थान का निवासी चंपालाल (61 ), मोची मार्केट सिवांची गेट निवासी चेलाराम ( 82), गुलजार पुरा निवासी मोबिना (55 ) कोरोना पॉजिटिव निकली। एम्स में मसूरिया निवासी मदन पंवार (55 ) की भी कोरोना से मौत हो गई। वहीं सरदारपुरा निवासी जयप्रकाश (60 )की भी कोरोना से गुरुवार देर रात मौत हो गई। इन सभी को कोरोना के अलावा अन्य बीमारी अस्पताल रिपोर्ट में दर्ज की गई है। वहीं शुक्रवार को 100 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं। जोधपुर में कोरोना के अब तक 13852 मरीज सामने आ चुके हैं और 189 मरीज दम तोड़ चुके हैं। जोधपुर में कोरोना के एक्टिव केस 3 हजार पर पहुंच गए हैं।
कोरोना मीटर
अस्पताल- एमडीएम, एम्स जोधपुर, एमजीएच, बोरानाडा कोविड सेंटर
कुल पॉजिटिव भर्ती-3000
पॉजिटिव से नेगेटिव-10664
डिस्चार्ज-10663
कुल मौतें-189
Source: Jodhpur