Posted on

बाड़मेर. बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काफी दिनों बाद बाड़मेर शहर में रविवार को एक ही क्षेत्र में 10 संक्रमित सामने आए हैं। एक साथ एक ही क्षेत्र में पॉजिटिव आने से चिकित्सा विभाग की ङ्क्षचता बढ़ गई है। जिले में कुल 40 संक्रमित मिले हैं। कुल आंकड़ा बढ़कर 2696 हो गया।
बाड़मेर जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले काफी कम आ रहे थे। इस बीच बाड़मेर शहर में हालात काफी नियंत्रित थे। पनघट रोड क्षेत्र में आपस में रिश्तेदारों के लिए गए कुल 23 नमूनों में 10 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उल्लेखनीय है कि बाड़मेर शहर के किसी भी क्षेत्र में एक ही परिवार में दस पॉजिटिव आने का संभवत: यह पहला मामला है।
पीएमओ डॉ. बीएल मंसूरिया ने बताया कि पॉजिटिव आने वाले सभी संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भिजवाया जा रहा है। अभी होम आइसोलेशन नहीं किया जा रहा है।

कोरोना मीटर… बाड़मेर
कुल सैंपल-53423
रविवार को लिए नमूने 310
कुल पॉजिटिव- 2696
रविवार को पॉजिटिव: 40
एक्टिव केस : 302
कुल डिस्चार्ज 2366
कुल मौतें-28

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *