जोधपुर.
बाड़मेर रोड पर लूणावास कला गांव के पास सोमवार सुबह एक लग्जरी कार अनियंत्रित होने के बाद सड़क से उतरकर खण्डहरनुमा बस स्टैण्ड में जा घुसी। कार सवार फार्मासिस्ट व पत्नी सहित तीन जने घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार अजमेर के नसीराबाद निवासी फार्मासिस्ट प्रवीण मेहरा पुत्र सत्यदेव अपनी पत्नी आशा और यदूवाला पत्नी भीमसिंह नागौरा सुबह लग्जरी कार में बाड़मेर जिले में बालोतरा के लिए रवाना हुए। धवा के समीप लूणावास कला गांव में कार अनियंत्रित हो गई और सड़क से उतरकर पुराने बस स्टैण्ड में जा घुसी। आस-पास के ग्रामीणों ने मशक्कत कर घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को शाम को छुट्टी दे दी गई। इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है।
पुलिस का कहना है कि मेहरा की पत्नी का हाल ही द्वितीय ग्रेड शिक्षक में चयन हुआ है। वे पत्नी को ज्वॉइन करवाने बालोतरा जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया।
Source: Jodhpur