बालोतरा. राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के तहत सोमवार को नगर के जोगमाया मंदिर में आओ मनाएं पॉलीथिन मुक्त दीपावली अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित हुई।
इसमें बड़ी संख्या में रावणा राजपूत समाज के लोगों व श्रद्धालुओं ने भाग लिया। उन्होंने मंदिर में दीपक लगाकर आरती उतारी।
पर्यावरण रक्षा के लिए स्वयं पॉलीथिन उपयोग नहीं करने व दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। पत्रिका कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि पत्रिका सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अग्रणी है। इससे आमजन में जागरूकता बढ़ेगी।
ये लिया संकल्प-
मंदिर व आसपास में साफ सफाई रखेंगे
प्रसाद व अन्य सामग्री पॉलीथिन में नहीं लाएंगे
कागज में प्रसाद लाएंगे
स्वयं पॉलीथिन का उपयोग नहीं करेंगे व दूसरों को इसके लिए प्रेरित करेंगे
ये बने सहभागी-
कार्यक्रम में रावणा राजपूत समाज अध्यक्ष जब्बरसिंह सोढ़ा, देरावरसिंह पंवार, विक्रमसिंह चौहान, अभिषेक खोखर, विक्रम सोढ़ा, धर्मपाल, चन्द्रपालसिंह, महिपालसिंह, विक्रमसिंह सोलंकी, संत भंवरदास, पुष्पेन्द्र पाठक, सवाईसिंह सोलंकी,धनवंती चौहान, वर्षा चौहान, मुरलीधर वारडे मौजूद थे।
Source: Barmer News