बाड़मेर. राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के तहत विदासर स्थित वांकल माता मंदिर में मंगलवार को आओ मनाएं पॉलीथिन मुक्त दीपावली अभियान के तहत जागरूक नागरिकों ने पॉलीथिन उपयोग नहीं करने का संकल्प किया। इस दौरान श्रमदान कर मंदिर के आसपास बिखरी पॉलीथिन को हटाया।
ये किया संकल्प
मंदिर परिसर में नहीं लाएंगे पॉलीथिन
मंदिर के आसपास सफ ाई रखेंगे
कागज के पैकेट में प्रसाद लाएंगे
अन्य लोगों को भी इस मुहिम से जोडेंग़े
दुकानदारों को इसके लिए प्रेरित करेंगे
श्रद्धालुओं से अपील
मंदिर समिति की ओर से श्रद्धालुओं व आमजन को पॉलीथिन में प्रसाद नहीं लाने की अपील की गई। इसके लिए मंदिर के बाहर पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने का बैनर लगाया गया।
अभियान में बने सहभागी
कार्यक्रम में राजूसिंह कोटड़ा, छैलसिंह विदा, शिवसिंह महेचा, जालमसिंह विदा, जोगासिंह महेचा, फ रसाराम सुथार, वीरसिंह कोटड़ा, जोगसिंह विदा, नरेन्द्रसिंह विदासर, पदमसिंह, रायपालसिंह भाटी, विरेन्द्र कुमार, हरीसिंह परिहार, खेतसिंह परिहार, करणसिंह, सवाईसिंह, श्रवणसिंह, ओमसिंह, सवाईसिंह सांखला, रमेशसिंह आदि मौजूद रहे।
Source: Barmer News