बाड़मेर. कोरोना का जानलेवा कहर बाड़मेर में बढ़ रहा है। पॉजिटिव की संख्या में जरूर कमी आई है, लेकिन मौतों का आंकड़ा गुरुवार को 30 से बढ़कर 34 हो गया। चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले दो दिनों में चार पॉजिटिव की मौत जोधपुर के एमजीएच अस्पताल में हुई है। इसमें बाड़मेर जेल से जोधपुर रैफर किया गया एक कारोनेा संक्रमित बंदी भी शामिल है।
बाड़मेर जिले के चारों कोरोना पॉजिटिव पिछले कुछ दिनों से जोधपुर के एमजीएच अस्पताल में भर्ती थे। इनका वहां उपचार चल रहा था। इसमें से एक ग्वालनाडा की महिला की मौत बुधवार को हो गई। वहीं शिव क्षेत्र के ऊंडू के एक वृद्ध, बाड़मेर जेल के 70 साल के बंदी व बाड़मेर के एक 35 साल के युवक की कोरोना से मौत हो गई।
जेल में मिले थे 127 पॉजिटिव
उल्लेखनीय है कि बाड़मेर जेल में पिछले दिनों कोरोना विस्फोट हुआ था। जिसमें 127 बंदी पॉजिटिव मिले थे। जिनमें से अधिकांश को जेल में आइसोलेट किया गया था। वहीं कुछ को जिला अस्पताल शिफ्ट किया था। इनमें से जोधपुर रैफर किए गए एक बंदी की कोरोना से मौत हो गई।
जेल भेजेंगे टीम
बाड़मेर जेल के एक बंदी की कोरोना से जोधपुर में मौत होने की जानकारी मिली है। टीम को जेल भेजकर वहां से जानकारी जुटाई जाएगी।
डॉ. बीएल विश्नोई, सीएमएचओ बाड़मेर
Source: Barmer News