Posted on

जोधपुर.

दईजर स्थित जोधपुर जिला ग्रामीण पुलिस लाइन परिसर में गुरुवार शाम टैंकर में पानी भरने के दौरान ऊपर चढऩे पर तार में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आने से एक कांस्टेबल की मौत हो गई। करवड़ थाना पुलिस ने प्रारम्भिक जांच के बाद शव मोर्चरी में रखवाया।
उप निरीक्षक गणपत जोशी ने बताया कि लोहावट निवासी सहीराम (५०) पुत्र कानाराम बिश्नोई दईजर की ग्रामीण पुलिस लाइन में कांस्टेबल था। वह आवासीय परिसर के क्वार्टरों में टैंकर के माध्यम से पौधों में पानी पिलाने का कार्य करता था। इसके लिए वह शाम साढ़े पांच बजे पुलिस लाइन परिसर में अण्डर ग्राउण्ड टैंक से टैंकर में पानी भरने लगा। पानी भरने के बाद वह लोहे के पाइप को टैंकर के ऊपर रखने के लिए चढ़ा। इस दौरान वह ऊपर से निकल रहे बिजली के तार की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। आवाज सुनकर लाइन के अन्य पुलिसकर्मी मौके पर आए, लेकिन तब तक उसका दम टूट चुका था। लाइन के अधिकारी और फिर करवड़ थाना पुलिस मौके पर बुलाई गई। परिजन को भी सूचित किया गया।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *