जोधपुर.
रातानाडा थानान्तर्गत हवाई अड्डे से कुछ आगे पाबुपूरा मोड़ पर फार्म हाउस के पास मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने मोपेड सवार महिला के गले से सोने की चेन लूट ली। वारदातस्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से लुटेरों की तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार पाबुपूरा निवासी लक्ष्मी प्राविधिक शिक्षा निदेशालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। ड्यूटी से छुट्टी होने पर शाम को मोपेड पर घर लौट रही थी। एयरपोर्ट से आगे पाबुपूरा मोड़ पर फार्म हाउस के पास पीछे से आई मोटरसाइकिल ने हॉर्न बजाई तो महिला ने मुड़कर पीछे देखा। इतने में बाइक सवार तीन में से एक युवक ने गले में झपट्टा मारा और सोने की चेन लूट ली। महिला चिल्लाने लगी, लेकिन तब तक तीनों युवक भाग निकले। महिला ने पुलिस व परिजन को सूचना दी। साथ ही लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि लुटेरों की तलाश की जा रही है।
Source: Jodhpur