Posted on

जोधपुर. जोधपुर में कोरोना रेड मोड पर चल रहा है। संक्रमितों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज, डीएमआरसी, एम्स व अन्य निजी लैब से रविवार को ५०५ कोरोना संक्रमित रोगी सामने आए और ५ संक्रमितों की मौत हो गई। पिछले १३ दिन में ८३ कोरोना से दम तोड़ चुके हैं। संक्रमित रोगियों की संख्या जोधपुर में दिनोंदिन बढ़ रही है, जिस पर लगाम लगाने में प्रशासन व चिकित्सा विभाग नाकाम साबित हो रहा है।

महात्मा गांधी अस्पताल में चांदपोल रोड निवासी राजेन्द्र प्रकाश बोराणा ( ५९), एम्स जोधपुर में कल्याणसिंह जी का कोट निवासी रूपसिंह ( ५२), जोधपुर निवासी मेघाराम ( ५९), एमडीएम अस्पताल में मृत अवस्था में आए हेमराज सोनी ( ८१) की भी मौत हो गई। इसी प्रकार एमडीएम अस्पताल में सिंधी कॉलोनी निवासी हवा दास की भी मौत हो गई। वहीं रविवार को २१२ मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। जोधपुर में अब तक १७ हजार ४ सौ ६६ मरीज संक्रमित और २५६ कोरोना रोगी जान गंवा चुके हैं।

स्टेट रिपोर्ट ने जोधपुर में आधे से भी कम संक्रमित बताए
स्टेट रिपोर्ट में जोधपुर में महज २४३ संक्रमित बताए गए। जबकि जोधपुर में आंकड़ा ५ सौ पार रहा। एक्टिव केस जोधपुर में २१०४ बताए, वास्तविकता में आंकड़ा ४ हजार के पार है।

कोरोना मीटर
अस्पताल- एमडीएम, एम्स जोधपुर, एमजीएच, बोरानाडा कोविड सेंटर, होम आइसोलेशन

कुल पॉजिटिव भर्ती-४२९७ से ज्यादा

पॉजिटिव से नेगेटिव-१२९१४

डिस्चार्ज-१२९१३

कुल मौतें-२५६

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *