जोधपुर. मंडोर थानान्तर्गत पहाडग़ंज के एक मकान में रविवार देर रात एक वारदात को अंजाम दिया गया। आइसक्रीम का ठेला लगाने वाले पीडि़त व्यक्ति के घर पर एक परिचित व्यक्ति देर रात घर आया और पेय पदार्थ की बोतल साथ लेकर आया। उसने दम्पती व उसके दोनों बच्चों को नशीला पेय पदार्थ पिलाया। जिससे दम्पती व दोनों बच्चे बेहोश हो गए।
सोमवार दोपहर तक होश न आने पर पड़ोस के व्यक्ति ने मंडोर थाने में फोन कर सूचना दी। पड़ोस के व्यक्ति ने बताया कि सुबह से घर के किसी भी सदस्य के नजर नहीं आने पर घर के बाहर से आवाज लगाई, लेकिन किसी तरह की हलचल नजर नहीं आयी। ऐसे में पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एसीपी राजेन्द्र प्रसाद दिवाकर ने जब घर के बाहर जाकर आवाज लगाई तो चारों लोगों को होश आया। पुलिस ने घर की तलाशी ली। जिसमें फिलहाल घर से किसी तरह का कोई कीमती सामान या जेवर व रुपए की लूट की जानकारी नहीं मिल सकी है।
पुलिस को आपसी लेन देन के विवाद की आशंका नजर आ रही है। अभी बेहोश हुए परिवार के चारों सदस्यों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया हैं। पुलिस को मौके से खाली पेय पदार्थ की बोतले भी मिली है। पुलिस घर की तलाशी लेने व आस-पास से जानकारी जुटाने में लगी हैं।
Source: Jodhpur