जोधपुर.
डांगियावास थानान्तर्गत कांकेलाव गांव में शनिवार मध्यरात्रि तीन व्यक्ति पिछले हिस्से से एक मकान में घुसे और अकेली वृद्धा को डराने व धमकाने के बाद जमीनों से संबंधित दस्तावेज और आभूषण व रुपए लूटकर भाग निकले।
पुलिस ने बताया कि कांकेलाव निवासी गीगीदेवी (70) पत्नी बालकिशन शनिवार रात घर के बरामदे में अकेली सो रही थी। मध्यरात्रि बदमाश पिछले हिस्से से मकान में घुसे। वे ऊपर से नीचे बरामदे में वृद्धा के पास आए। एक युवक ने मुंह दबाकर वृद्धा को डराया व धमकाया और चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी। दो अन्य व्यक्ति वृद्धा के कमरे में गए और लोहे के बक्से से खेत के मूल दस्तावेज, श्मशान भूमि से जुड़े दस्तावेज व फोटो, खेत की पास बुकें, बाड़े से जुड़े दस्तावेज, सोने व चांदी के आभूषण और पेटी व डिब्बे में भरे रुपए और दो घडि़यां लूटकर पिछले बरामदे से होकर भाग गए।
डरी-सहमी रात गुजारी, सुबह
ग्रामीणों को दी सूचनावृद्धा की माता-पिता के साथ ही भाइयों व परिवार के अन्य सदस्यों की मृत्यु हो चुकी है। वह अकेली ही घर में रहती है। वारदात से वृद्धा इतना सहम गई कि वो किसी को कुछ बता ही नहीं पाई। उजाला होने पर गांव के मौजिज लोगों को जाकर सूचना दी। फिर पुलिस को अवगत कराया गया। फिलहाल तीनों बदमाशों का पता नहीं लग पाया।
Source: Jodhpur