महिला चिकित्सकों से अश्लील कॉल व संदेश भेजने का आरोपी गिरफ्तार
– चिकित्सा विभाग की वेबसाइट से मोबाइल नम्बर लेकर कई चिकित्सकों को किए अश्लील कॉल
जोधपुर.
खाण्डा फलसा थाना पुलिस ने उम्मेद अस्पताल की महिला चिकित्सकों को व्हॉट्सएेप पर अश्लील कॉल और संदेश भेजने के मामले में सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया। उसने कई चिकित्सकों के साथ एेसा करना कबूल किया है।
थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि प्रकरण में फलोदी थानान्तर्गत मण्डला कल्ला में डऊकिया की ढाणी निवासी खेराजराम पुत्र नखताराम जाट को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने स्वीकारा कि उसने चिकित्सा विभाग की अधिकृत वेबसाइट से महिला चिकित्सकों के मोबाइल नम्बर हासिल किए थे और फिर उनसे कई महिला चिकित्सकों को व्हॉट्सएेप पर अश्लील कॉल व संदेश भेजे थे। उसने कई चिकित्सकों के साथ एेसा करना कबूल किया है। इस संबंध में गत २३ जून को अस्पताल की एक महिला चिकित्सक ने खाण्डा फलसा थाने में एफआइआर दर्ज कराई थी।
Source: Jodhpur