Posted on

जोधपुर.
जैसलमेर जिले के भणियाणा से पुत्र को नीट की परीक्षा दिलाने के लिए जोधपुर के शिकारगढ़ स्थित निजी विद्यालय आने के बाद एक शिक्षक रहस्यमय तरीके से गायब हो गए। उनकी कार परीक्षा सेंटर के बाहर लावारिस मिली। मोबाइल की अंतिम लोकेशन के आधार पर कायलाना झील व आस-पास के क्षेत्र में सघन तलाश कराई गई, लेकिन शिक्षक का पता नहीं चल सका।

पुलिस के अनुसार भणियाणा निवासी किशनदान चारण (४८) सरकारी शिक्षक है। वो पुत्र जयपाल को नीट की परीक्षा दिलाने के लिए रविवार को कार से शिकारगढ़ स्थित विद्याश्रम स्कूल आए थे। दोपहर बारह बजे उन्होंने विद्यालय के बाहर कार खड़ी की थी और पुत्र विद्यालय में चला गया था। शाम पांच बजे परीक्षा समाप्ति पर पुत्र बाहर लौटा तो कार वहीं खड़ी थी, लेकिन पिता आस-पास कहीं नजर नहीं आए। न ही उनसे मोबाइल पर सम्पर्क हुआ। तब पुत्र अपनी बुआ के घर चला गया। रात तक पिता से सम्पर्क न होने पर घरवाले चिंतित हुए और तलाश शुरू की। देर रात तक कार विद्यालय के बाहर खड़ी थी। बनाड़ थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। लापता होने वाले शिक्षक नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक भाई उगमदान चारण के सगे भाई हैं।
उनके गायब होने को लेकर परिजन ने कोई अंदेशा या किसी पर कोई संदेह व्यक्त नहीं किया है। न ही गायब होने के पीछे कोई वजह पता लग पाई है।

दो दिन से मोबाइल अंतिम लोकेशन कायलाना क्षेत्र में
शिक्षक के पास सामान्य मोबाइल है। उसकी अंतिम लोकेशन रविवार व सोमवार शाम तक कायलाना झील के आस-पास आ रही है। अनहोनी की आशंका से पुलिस ने एसडीआरएफ के गोताखोरों ने झील में तलाश करवाई, लेकिन शिक्षक का कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने झील के आस-पास की झाडि़यों में भी सघन तलाश की। फिलहाल उनका कोई पता नहीं चल सका।

सेंटर के बाहर से ऑटो में बैठ निकले थे शिक्षक
बनाड़ थाना पुलिस ने सेंटर के बाहर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए तो रविवार दोपहर साढ़े बजे शिक्षक एक थैली लेकर ऑटो में सवार होते नजर आए। यह ऑटो रातानाडा में होटल राजपूताना तक देखी गई। इसके बाद ऑटो का पता नहीं सका।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *