पुलिस को देख भागे युवक से पिस्तौल जब्त
– युवक गिरफ्तार
जोधपुर.
कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने विवेक विहार में बुधवार शाम गश्त के दौरान एक युवक से देसी पिस्तौल जब्त कर उसे गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर चल रही विशेष गश्त के दौरान शाम को विवेक विहार में हैलिकॉप्टर चौराहे के पास पुलिस को देख एक युवक भागने लगा। उप निरीक्षक साहबसिंह ने पीछा कर मूलत: बिलाड़ा थानान्तर्गत झाग हाल कुड़ी में सिंगाटिया गार्डन के पास निवासी जितेन्द्रसिंह उर्फ जीतू (२०) पुत्र नाथूसिंह को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास एक देसी पिस्तौल जब्त किया गया। आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से क्षेत्र में होने वाली चोरी व नकबजनी के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी से क्षेत्र में होने वाली चोरी व नकबजनी के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
Source: Jodhpur