Posted on

जोधपुर.
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से पुलिस ने सरकारी कार्यालयों में ‘नो मास्क, नो एंट्रीÓ के विशेष अभियान के तहत बुधवार को विभिन्न सरकारी कार्यालयों में जांच कर आपदा अधिनियम के तहत चालान बनाए। कुल ४५ चालान से हजारों रुपए जुर्माना वसूला गया।

पुलिस की ओर से सरकारी कार्यालयों में ‘नो मास्क, नो एन्ट्रीÓ अभियान शुरू किया गया। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) धर्मेन्द्र सिंह यादव के निर्देश पर एसीपी (पूर्व) दरजाराम व वृत्त पूर्व के पुलिस स्टेशन रातानाडा के प्रभारी रमेश शर्मा, महामंदिर थानाधिकारी कैलाशदान व उदयमंदिर थानाधिकारी राजेश यादव के नेतृत्व में संबंधित थाना क्षेत्रों में सरकारी कार्यालयों की जांच की गई। आयकर कार्यालय, प्राथमिक व माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, श्रमिक संगठनों के कार्यालय, ओल्ड पावर हाउस, खनिज विभाग, जोधपुर विकास प्राधिकरण आदि कार्यालयों में राजस्थान आपदा अधिनियम के तहत जारी दिशा निर्देशों की पालना के बारे में जानकारी ली गई। इस दौरान सरकारी कार्मिक ही नहीं, बल्कि वहां आने वाले आम व्यक्ति भी बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते नहीं मिले। इनके खिलाफ राजस्थान महामारी अधिनियम २०२० के तहत चालान बनाए गए। बिना मास्क के ३६ व सोशल डिस्टेंसिंग के नौ चालान बनाए गए।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *