बाड़मेर. कर्तव्य का निर्वाह करते हुए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले पुलिस शहीदों को पुलिस लाइन में सोमवार सुबह श्रद्धा से याद किया किया। उनके वीरता की कहानी सुनने पर जवानों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। उन्होंने शहादत को सेल्यूट किया। समारोह में शहीदों के परिजन भी मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने गत एक साल की अवधि में कर्तव्य निर्वाहन के दौरान पुलिस व अन्य सुरक्षा बलों के शहीद हुए जवानों के नाम का पठन किया। पुलिस लाइन में शहीद स्मारक पर पुलिस अधीक्षक, कलक्टर अंशदीप व शहीदों के परिवारजनों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
28 ने किया रक्तदान
इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में शहीद के पुत्र कनिष्ठ लिपिक देवेन्द्र, हैड कांस्टेबल महेशाराम भादू, अशोककुमार, मूलाराम, शम्भुराम सहित 28 जवानों ने रक्तदान किया।
समारोह में जिला कलक्टर, रावत त्रिभुवनसिंह, बाड़मेर वृत्त डिप्टी विजयसिंह चारण, चौहटन वृत्त डिप्टी अजीतसिंह, महिला सैल पुलिस उप अधीक्षक धन्नापुरी गोस्वामी, कोतवाल रामप्रतापसिंह, सदर मूलाराम चौधरी, ग्रामीण दीपसिंह चौहान, महिला लता बैगड़ सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़े…
एक दीपक शहीदों के नाम कार्यक्रम
बाड़मेर. सोच एक नई पहल व विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से मंगलवार शाम 5 बजे विवेकानंद सर्कल पर एक दीपक शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश शर्मा, नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा, एडवोकेट मुकेश जैन, समाजसेवी आदिल भाई, समारोह संयोजक अबरार मोहम्मद ने किया।
Source: Barmer News