बाड़मेर. सितम्बर में भी गर्मी का सितम जारी है। दिनभर उमस के कारण पसीने छूट रहे हैं। दिन का तापमान 38 डिग्री के पास होने से गर्मी से कोई राहत नहीं मिल रही है।
बाड़मेर में अच्छी बरसात होने के बावजूद सितम्बर में गर्मी सता रही है। शनिवार को दिन में हालांकि बादलों की आवाजाही रही। इससे धूप से कुछ राहत रही। लेकिन उमस ने पसीने से तरबतर कर दिया।
तापमान बढऩे की आशंका
मौसम विभाग की मानें तो अगले दो-तीन दिन में पारा 40 के पास पहुंच सकता है। इससे गर्मी और बढ़ेगी। अभी भी दिन-रात का तामपान सामान्य से ऊपर ही चल रहा है। ऐसे में गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। बाड़मेर में शनिवार को अधिकतम 37.6 व न्यूतनत तामपान 28.2 डिग्री रेकार्ड किया गया।
पंखे में छूट रहा पसीना
तेज गर्मी के कारण दिन-रात कूलर की जरूरत बढ़ती जा रही है। वहीं पिछले कुछ समय से बंद रहे एसी फिर से चालू हो गए हैं। दिन में पंखे चलने पर भी पसीने छूट रहे हैं।
Source: Barmer News