Posted on

बाड़मेर. हाथों मे झिलमिल करते दीपक, चेहरे पर गौरव और दिल में देश भक्ति का जज्बा, यह नजारा था स्थानीय विवेकानंद सर्कल का, जहां मंगलवार को सैकड़ों लोग शहीदों की शहादत को सलाम करने उमड़े।

सोच एक नई पहल हेल्प संस्थान की ओर से शहीदों को नमन करने के लिए एक दीपक शहीदों के नाम दीपमाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम संयोजक अबरार मोहम्मद ने बताया कि सर्कल पर दीप जलाकर देश के वीर जवानों को याद किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने कहा कि देश में 135 करोड़़ देशवासी एक-दूसरे के साथ जुड़े है, जिसका प्रतीक यह दीपक हैं। जो हमारी एकता का दिखाते हैं।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम में सर्वधर्म के लोग जुड़़ते हैं, यह शहीदों के सम्मान की बात है। एनसीसी सलाहकार सदस्य शम्मा खान ने कहा कि हमारे जवान दीपक की लौ की तरह हमें रोशनी देते हैं।

अगर लौ चली भी जाए तो हमें दीपक के जरिये उस रोशनी को याद करना चाहिए। कार्यक्रम को रावत त्रिभुवन सिंह, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने सम्बोधित किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। संचालन हरीश जांगिड़ व आभार सुरेश ने व्यक्त किया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर चैनसिंह भाटी, एडवोकेट मुकेश जैन, दमाराम माली, महिला मण्डल बाड़मेर आगोर के आदिल भाई, प्रेमसिंह राजपुरोहित, इन्द्रप्रकाश पुरोहित, पूर्व पार्षद छगनलाल जाटोल, डॉ.आदर्श किशोर जांणी, ठाकराराम माली, रघुवीरसिंह तामलोर, तारा चौधरी, आनन्द जे थोरी, शौकत शेख, शाह मोहम्मद, मास्टर रफीक, हज्ज सेवक बच्चू खान, फ कीरा खान आदि मौजूद रहे।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *